बेगूसराय, ब्यूरो। बेगूसराय शहर से कुछ ही दूर स्थित तिलकटोला में उस वक्त शोर-शराबा व कोहराम मच गया जब एक 18 वर्षीय इंटरमीडिएट की छात्रा ने घर का दरवाजा बंद कर पंख से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ ही दूरी पर स्थित सहजानंद नगर स्थित रामविनोद राय के मकान में आईटीआई की तैयारी कर रहे छात्र ने भी रूम मंे बंद होकर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। दोनो वाकया कुछ ही देर के अंतराल में हुई। इससे लोगों में दोनो के बीच प्रेम-प्रसंग होने की चर्चा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफसिल थाना क्षेत्र के हेमरा एघु के तिलकटोला निवासी दिलीप पासवान की 18 वर्षीया पुत्री ज्योति कुमारी तथा बरौनी थाना के बीहट वार्ड वार्ड सं. 16 निवासी संजय कुमार का पुत्र 22 वर्षीय पुत्र साजन कुमार ने नगर थाना क्षेत्र के सहजानंद नगर में किराये के मकान में बीती रात आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर मुफसिल थानाध्यक्ष संजय झा ने बताया कि दोनो आत्महत्या में प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है। दोनो के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।