बेगूसराय, ब्यूरो। कटिहार-बरौनी रेलखंड के सनहा ढ़ाला के समीप डाउन लाईन पर टैªक में दरार आ जाने से कई टेªनों का परिचालन बाधित हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार-बरौनी रेलखंड के सनहा ढ़ाला के समीप उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक राहगीर ने रेलवे टैªक को टूटा हुआ देखकर शोर मचाने लगा। कुछ ही दूरी पर स्थित साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डाउन और अप लाईन की सभी गाड़ियों को रोक दिया।