नावकोठी, बेगूसराय। सिने स्टार शशि कपूर के निधन की खबर से कला प्रेमियो मे शोक की लहर दौड़ गई। सुन्दर समाज फाउंडेशन नावकोठी के बैनर तले श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। फाउंडेशन सचिव धर्मवीर भारती ने कहा कि शशि कपूर के उस उक्ति को नहीं भूल सकते हैं कि मेरे पास मां है। उनकी भूमिका को नहीं भूल सकते हैं। मौके पर संतोष कुमार, हरिनंदन जायसवाल, दिनकर कला जत्था के छोटे लाल पासवान, संजय कुमार, शिव लाल, दिलिप कुमार, शाईन प्रवीण, चंदन, चंदा कुमारी, गुन्जा कुमारी आदि ने उन्हें श्रद्धान्जलि दी।
वीरपुर टमटम चैक स्थित अभिनव डांस वर्ल्ड के विद्यार्थियों द्वारा फिल्म अभिनेता शशि कपूर के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। मौके पर डांस एकेडमी के डायरेक्टर व फिल्म नृत्य निर्देशक शशि साहनी ने कहा कि फिल्म जगत ने एक ऐसी हस्ती खो दी है जो लोगों के दिलों में कई दशकों से बसे थे। मौके पर रौशन सहनी, मनोहर विद्यार्थी, शिवम, घनश्याम, सुजीत, प्रमोद, साजन, विक्रम समेत कई विद्यार्थी व कलाकार उपस्थित थे।