पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मे बनयेगा नया टर्मिनल ,AAI करेगा 800 करोड़ निवेश

    पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के नये टर्मिनल भवन का बहुप्रतीक्षित निर्माण अगले वित्त वर्ष की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है. प्रस्तावित टर्मिनल भवन के निर्माण में 800 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है. नये भवन के बनने से हवाई अड्डे की क्षमता बढ़कर प्रति वर्ष 45 लाख यात्रियों की हो जायेगी.




    पटना हवाई अड्डे का संचालन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) करता है. प्राधिकरण ने जारी बयान में आज कहा, यात्रियों के आवागमन से बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए एएआइ ने 800 करोड़ रुपये की लागत से एक नया टर्मिनल भवन बनाने का निर्णय लिया है.इसका निर्माण कार्य अप्रैल 2018 में शुरू होगा. पटना हवाई अड्डे की मौजूदा क्षमता मूलत: सात लाख यात्रियों का बोझ संभालने की है, लेकिन पिछले वित्त वर्ष में उसने 21.1 लाख यात्रियों का बोझ संभाला था.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *