बेगूसराय कार्यालय।नावकोठी। जिला लोक शिक्षा समिति बेगूसराय एवं जन शिक्षा निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान दूसरे दिन नुक्कड़ नाटक एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन बाबा स्थान वभनगामा शहीद वणारसी सिंह पुस्तकालय पहसारा सार्वजनिक पुस्तकालय गम्हरिया मे किया गया। कला जत्था के कलाकार छोटे लाल पासवान के निर्देशन मे दहेज विरोधी नाटक दहेज से करो परहेज नाटक का मंचन किया गया। कलाकार संजय कुमार, फूलेना पासवान, शिव लाल पासवान, चंदन कुमार, सज्जन कुमार, दिलीप कुमार, साहिर प्रवीणा, चाँदनी कुमारी, गुन्जा कुमारी, नीतू कुमारी आदि ने सुनी-सुनी दहेजबा के नाम करेजबा काँपे हे नन्दी आदि गीतों से दर्शको को सोचने के लिए बाध्य कर दिया। मौके पर के आर पी जुबी कुमारी, प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार चैधरी, वरीय प्रेरक आनंदी पासवान, नवल साहनी, टोला सेवक गणेश सदा, राम बिलास सदा, सीमा कुमारी, डेजी कुमारी, आजाद सहनी, पूर्व मुखिया लाल बाबू पासवान, मुकेश कुमार, घनश्याम सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।