बेगूसराय, ब्यूरो। भाकपा माले के द्वितीय महासचिव काॅ. जौहर की शहादत वर्षी पर पार्टी कार्यालय में बुधवार को जौहर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए माले सचिव दिवाकर ने कहा कि इंदिरा की तानाशाही एमरजेंसी के दौरान 29 नवम्बर 1975 को अर्द्धसैनिक बलों से संघर्ष करते हुए काॅ. जौहर और काॅ. निर्मल की शहादत हुई थी।
वे सर्वहारा वर्ग के मुक्ति के संघर्ष में सदैव प्रेरणाश्रोत बने रहेंगे। उन्हांेने संकल्प लेते हुए कहा कि साम्प्रदायिक, फासीवादी ताकतें पूरे देश में उत्पात और उन्माद की राजनीति को फैलाकर लोकतंत्र पर हमला करना चाहता है। चन्द्रदेव वर्मा ने कहा कि देश में दिननाुदिन कृषि संकट बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण किसान आत्महत्या को विवश हो रहे हैं। वहीं सरकार गरीबों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को समाप्त करने पर तुली हुई है। साथ ही कहा कि बिहार में हत्या, बलात्कार समेत अन्य घटनाओं पर रोक लगाने के बदले नीतीश-मोदी सरकार उसे संरक्षण देने में लगे हैं। मौके पर राजेश श्रीवास्तव, रामरतन देव, सुरेेश पासवान, राजेन्द्र महतो, रामबालक पासवान, विनोद पासवान, मंजू देवी, कुन्ती देवी, अंजली देवी, सीताराम शर्मा समेत अन्य नेता उपस्थित थे।