बेगूसराय, ब्यूरो। बरौनी-कटिहार रेल डिविजन के बेगूसराय रेलवे स्टेशन से पूर्व ओवरब्रिज के नीचे एक 65 वर्षीय वृद्ध की लाश जीआरपी बेगूसराय ने बरामद किया। जीआरपी थानाध्यक्ष हारूण रशीद ने इस बावत बताया कि मृतक की पहचान मंझौल-2 पंचायत के स्व. गंगाधर झा का पुत्र इंद्रकांत शर्मा के रूप में की गई। सूचना मिलने के बाद पहंुचे परिजनों ने बताया कि उक्त वृद्ध को इलाज कराने के लिए पटना भेजा गया था।