साहेबपुर कमाल, बेगूसराय। सरकार एक ओर जनप्रतिनिधियो को पंचायती राज व्यवस्था के तहत अधिक से अधिक सुवधाए प्रदान करने एवं पंचायत के हाथ मजबूत करने की बात करती है, पंचायत प्रतिनिधियों को कार्य के निष्पादन के लिए कार्यालय, बैठक कक्ष, शौचालय आदि सुवधाए देने की घोषणा करती है, सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। करोड़ो रूपये की प्राक्कलित राशि से निर्माण कराये जाने बाले पंचायत सरकार भवन में न केवल मुखिया का कार्यालय वरन पंचायत सचिव का कार्यालय, वार्ड सदस्यों के बैठने का कक्ष तथा मिटिंग हॉल, शौचालय का निर्माण भी किया जाता है। इसके अलावे ग्राम कचहरी के सरपंच का कार्यालय, ग्राम कचहरी सचिव का कार्यालय, पंचो के बैठने का कक्ष, ग्राम कचहरी के लिए अलग से कक्ष का भी निर्माण होता है। परन्तु साहेबपुर कमाल प्रखण्ड अन्तर्गत समस्तीपुर पंचायत के वार्ड चार पुरानी ठाकुरबाड़ी सरस्वती स्थान में बनाया गया पंचायत सरकार भवन जनप्रतिनिधियो को मुँह चिढ़ा रही है। लगभग ढाई साल पूर्व बनाये गए इन पंचायत सरकार भवनों की स्थिति ठीक नही है, अबतक इस भवन का उद्घाटन भी नही हुआ है। लेकिन भवन जर्जर होने लगा है। ठीकेदार द्वारा इसके पंचायत प्रतिनिधियों के हवाले नही किया गया है। गुणवक्ता विहीन भवन निर्माण होने के कारण इसके प्लास्टर झरने लगे है। रंग रोगन भी खराब हो गया है।पंचायत सरकार भवन भुत बंगले में तब्दील हो गया है। स्थानीय लोगांे ने इसका अतिक्रमण कर लिया है। पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में पशुए बांधी जा रही है। पूर्व सरपंच पिंकी कुमारी ने इसकी शिकायत स्थानीय पदाधिकारीयो से की तो वे इन वातो की अनसुनी कर दिए। अधिकारियो की उपेक्षा नीति से सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ पंचायत पर्तिनिधियो को नही मिल रहा है। जिस से नव निर्मित पंचायत सरकार भवनों को पंचायत पर्तिनिधियो के हवाले किए जाने की मांग की है। ताके आम जनो को अपने विभिन्न कार्यो के लिए दर-दर भटकने की नौबत न आवे।