नावकोठी, बेगूसराय। नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के सभी 55 मतदान केंद्र से संबद्ध सभी मतदाताओं के पुनरीक्षण कार्य प्रगति पर है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि यह विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 30 नवम्बर तक चलेगा। इसमें बीएलओ चेरिया बरियारपुर विधान सभा के 11 तथा बखरी विधान सभा के 44 मतदान केंद्र से सभी मतदाताओं के घर घर दस्तक देकर मतदाता सूची मे नाम दर्ज करने, उम्र, नाम अशुद्धि संशोधन नाम विलोपन आदि के लिए प्रपत्र 6, 7, 8 लेकर इसका निष्पादन करेंगे।