बेगूसराय, ब्यूरो। जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बेगूसराय के अध्यक्ष सह आजाद बीड़ी युनियन के महासचिव एहतेशामुलहक के नेतृत्व में 30 सदस्यी शिष्टमंडल ने श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा से पटना में मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिले के हजारों अल्पसंख्यक बीडी मजदूरों को आवास निर्माण की दूसरी किस्त की आधी राशि बीस हजार रूपये सात साल बाद मुआवजे के साथ एक लाख रू. दिया जाए। साथ ही जिले में इन मजदूरों के शोषण पर रोक लगाने की मांग की। तथा मजदूरों को न्यूनतम 220 रू. मजदूरी देने की मांग की। मौके पर मो. होदा, मो. कासिम शामिल थे। जिस पर मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।