मंसूरचक, बेगूसराय। पूर्व के दशक में बेगूसराय जिला में घोषित निर्मल ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण में व्यापक धांधली देखने को मिल रही है। उक्त बातें सोमवार को राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष व बेगूसराय लोकसभा से रहे महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. तनवीर हसन ने मंसूरचक भ्रमण में कही। उन्होंने कहा कि पंचायत की जनता के सामने अपनी पैठ व माननीय राष्ट्रपति के द्वारा दिये गये प्रमाण पत्र के लालच में आकर मुखिया ने ऐसा कार्य कराया। विडंबना है कि वहां अब नए शौचालय का निर्माण नहीं हो सकता। डॉ हसन ने कहा कि पटना की तरह बेगूसराय जिला में शौचालय निर्माण में स्वयं सहायता समूहों ने व्यापक लूट खसोट किया है, जिसकी जांच कराई जाएगी तो एक बड़ा घोटाला यहां उजागर होगा। हाईकोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि सभी निर्मल पंचायतों की जांच हो। भ्रमण में में नसीम अख्तर, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद समसुल, महेंद्र राय, धर्मेंद्र रजक, राम किशुन राय आदि शामिल थे।