दलालों के चंगुल में है सदर अस्पताल -सीवाईएसएस कहा- ना तो सही जांच हो पाती है, और ना ही समुचित दवाईयां मिलती है फीस, दवाई व जांच के नाम पर हो रही अवैध वसूली
बेगूसराय, ब्यूरो। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के छात्र इकाई सीवाईएसएस के द्वारा सीएस के विरूद्ध प्रदर्शन किया गया। तथा प्रभार में डा. आशीष
को मांग पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता अभिषेक जायसवाल ने किया। इस अवसर पर अभिषेक जायसवाल ने कहा कि धरती पर के भगवान कहे जाने वाले डाॅक्टर आज शैतान बन गए हैं। सदर अस्पताल में डाक्टर सही समय पर नहीं आते। ना तो सही जांच हो पाती है और ना ही समुचित दवाईयां मिल पाती है। वहीं फीस, दवाई, जांच के नाम पर अवैध वसूली का धंधा धड़ल्ले से जारी है। सदर अस्पताल दलालों के चंगुल मंे फंसा है। जिसे हमारा संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके अलावे भी अन्य वक्ताओं ने स्वास्थ्य व्यवस्था मंे कई खामियां गिनायी। मौके पर जीशाद खां, सुनील कुमार, साकेत कुमार, बसंत, राजीव, महेन्द्र, अजय समेत अन्य छात्र नेता शामिल थे।