बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद्मावती पर बड़ा बयान दिया है….
उन्होंने इस फ़िल्म की बिहार के थिएटरो में प्रदर्शन से रोक लगा दी, उन्होंने अपने बयान में कहा की जब तक फ़िल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर के तरफ से पर्याप्त स्पष्टीकरण नही दिया जाता तब तक बिहार में फ़िल्म बैन रहेगी.
आपको बताते चले मुख्यमंत्री ने पद्मावती फ़िल्म के खिलाफ दिए अपने बयान के साथ पद्मावती बैन क्लब में एंट्री ले ली है.. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावती के खिलाफ नेताओ के दिए बयानों की पहले ही भर्त्सना की है।
पद्मावती का विवाद दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है,
अब देखना है सुप्रीम कोर्ट और सेंसर बोर्ड से फ़िल्म को हरी झंडी कब मिलती है..
पटना से
उधव कृष्ण
की एक रिपोर्ट।