सोहिलवाड़ा मध्य विधालय के प्रभारी बने रहेंगे कृष्ण कुमार चैधरी

    मंसूरचक, बेगूसराय। मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के सोहिलवाड़ा मध्य विद्यालय मे प्रभारी प्रधानाध्यापक पद को लेकर चल रहे विवाद पर प्रमंडल क्षेत्रीय शिक्षा
    उपनिदेशक मुंगेर ने ज्ञापांक 1117 दिनांक 27 को पत्र जारी कर जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, कोषागार पदाधिकारी सहित सभी बैंको को संबंधित शिक्षक कृष्ण कुमार चैधरी को ज्ञापांक 1285 दिनांक 29 ध्8ध्16 को यथावत कर दिया। वही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के ज्ञापांक 5503 दिनांक 12/10/17 को निरस्त कर दिया और बीईओ मंसूरचक को निर्देश दिया कि पत्र प्राप्ति उपरांत कृष्ण कुमार चैधरी को वरीयतम शिक्षक को प्रभार दिलाने की भी बात कहते हुए अनुपालन करने और विलम्ब की स्थिति की जवाबदेही भी शिक्षा पदाधिकारी की बात कही है। वही शिक्षा उपनिदेशक के पत्र जारी होते ही शिक्षक कृष्ण कुमार चैधरी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व मिलकर विधालय की विधि व्यवस्था बिगड़ने का\ कोशिश मे लगे रहते है, लेकिन ग्रामीणो व पदाधिकारीयो के प्रयास से विफल होता रहा है।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *