उजियारपुर| अंगारघाट स्थित भारतीय स्टेट बैंक से मंगलवार को 49 हजार रुपये निकालकर निकले एक ग्राहक को झपट्टा मारकर एक उचक्का ले भागा। डिहुली ग्राम निवासी पीड़ित शिवचंद्र सिंह बैंक ग्राहक नाम बताया कि बैंक में जब मैं पैसा निकालने आया तो पहले से मौजूद उस उचक्के ने ही मेरा निकासी पर्ची भी भरा था। बाहर निकलते ही वह मेरा रुपये लेकर भाग निकला। पीड़ित ने बताया कि बैंक में अक्सर रहने वाले उचक्के के डर से शाखा प्रबंधक को वह राशि दूसरे खाता में ट्रांसफर करने की गुहार लगाए। लेकिन वो ट्रांसफर नहीं किए। शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि बैंक के बाहर घटना हुई है। इस तरह की कई घटना हो चुकी है। पीड़ित इस संबंध में अंगारघाट पुलिस को लिखित आवेदन दिया है।