पटना में फिल्म से जुड़े युवाओं का मेला रेडियो स्टेशन के नज़दीक छज्जूबाग़ सरकारी आवास संख्या 13 के प्रांगण में देखने को मिला . फीचर फिल्म से जुड़ा ये वर्कशॉप १५ से लेकर १९ तारीख तक चलेगा . पटना के युवा फिल्म प्रेमियों को फ़िराक़ नामक फीचर फिल्म दिखाई गई जो की नंदिता दास के द्वारा बनाई गई है इस फिल्म का थीम गुजरात में हुए दंगो के ऊपर है . फिल्म ख़त्म होने के तुरंत बाद फिल्म पर कम-से-कम 150 शब्द लिखने का टास्क प्रतिभागियों को मिला जिसे लिख कर हिरावल की टीम को प्रतिभागियों ने दे दिया है .जिसका फैसला 14 तारीख के शाम को सुनाया जाएगा . इस वर्कशॉप में अधिकतम 20 लोगों को ही शामिल किया जाएगा.
अब देखना दिलचस्प होगा की वों 20 प्रतिभागी कौन होगे ? जिनके भाग्य का फैसला हिरावल के पिटारे में बंद है .
@ बिकेश्वर त्रिपाठी