दरभंगा। वन वे ट्रैफिक का उल्लंघन करने से रोकने वाले पुलिसकर्मी को धौंस दिखा रहे गाड़ी सवार पिता पुत्र को बेता ओ पी पुलिस ने कार सहित हिरासत में ले लिया। बेंता ओपी प्रभारी रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि रविवार की दोपहर लहेरियासराय टावर की ओर से दरभंगा की ओर वन वे ट्रैफिक का उल्लंघन कर पटना सिटी के बैजू सिंह के पुत्र उपेंद्र सिंह जा रहे थे। ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात दो पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका तो पिता पुत्र ने धौंस दिखाकर पुलिसकर्मी पर ही टूट पड़े और नौकरी से बर्खास्त करने तक का धमकी दे डाला । रविवार को बिहार पुलिस बहाली की लिखित परीक्षा के कारण सड़क पर अत्यधिक भीड़ हो चुकी थी। पुलिसकर्मी अपने को असुरक्षित महसूस कर तुरंत इसकी सूचना बेंता ओपी प्रभारी को दी ।तत्क्षण बेंता ओपी प्रभारी स्थल पर पहुंच कर पिता पुत्र सहित गाड़ी को थाना ले आए। जहां पुलिसकर्मी धीरज कुमार एवं ओम प्रकाश यादव के बयान पर लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं पुलिस मेंस एसोसिएशन ने भी अपने कर्मी के कार्यों की तारीफ करते हुए मामला दर्ज करने का दबाव बनाते हुए कहा कि उचचाधिकारी के आदेश पर कार्य कर रहे हैं तो ऐसे धौंस दिखाने वाले के कारण पुलिसकर्मी का मनोबल न टूटे।