दरभंगा। प्रमंडल स्तरीय रवि महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रमंडलीय सभागार में सोमवार को दरभंगा प्रमंडल केआयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई।रवि महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि कृषि के क्षेत्र में धरातल पर सरकार की सभी योजनाओं को उतारे एवं कृषि उत्पादन में वृद्धि लाएं। बैठक में उन्होंने प्रमंडल स्तरीय रवि के फसल का अधतन समीक्षा किया एवं वर्तमान स्थिति से अवगत हुए ।बैठक में दरभंगा , मधुबनी के डीडीसी, संयुक्त कृषि निदेशक मोहम्मद नईम अशरफ, जिला उद्यान पदाधिकारी, तीनो जिला के कृषि पदाधिकारी, पौधा संरक्षण पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ दरभंगा मधुबनी एवं समस्तीपुर के सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस से पहले प्रमंडल स्तरीय रवि महोत्सव व प्रशिक्षण कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर आयुक्त दरभंगा ने विधिवत उद्घाटन किया।