शहर की गंदगी कूड़े-कचरे से रोज तैयार की जाएगी 50 टन कंपोस्ट खाद

    समस्तीपुर
    नगर परिषद ने पर्यावरण संरक्षण कचरा प्रबंधन की दिशा में एक नई पहल शुरू करने जा रही है। यदि यह पहल सफल हुई तो इससे सिर्फ शहरवासियों को गलियों में कचरे ट्रंचिंग ग्राउंड से उत्पन्न होने वाले संक्रमण से मुक्ति मिलेगी, बल्कि जिले के किसानों को सस्ते मूल्य पर कंपोस्ट खाद भी उपलब्ध होंगे।
    जी हां, शहर से रोज निकलने वाले 50 टन से ज्यादा कूड़े-कचरे के सार्थक उपयोग की प्लानिंग तैयार की गई है। विभिन्न वार्डों के कचरे को ट्रंचिंग ग्राउंड में फेंका जाता है, जो सड़ कर बेकार तो हो ही जाता है। वातावरण में फैल कर बीमारियों का घर भी बना देता है। अब ऐसा नहीं होगा। अब कूड़े-कचरों को दो हिस्से में बांटकर गीले सूखे के रूप में अलग किया जाएगा। गीले वाले से वैज्ञानिक तरीके से कंपोस्ट तैयार किया जाएगा सूखे वाले को ट्रंचिंग ग्राउंड में डंप किया जाएगा। बताया जाता है कि रोज प्रत्येक वार्ड में करीब दो टन कूड़ा निकलता है। इससे कंपोस्ट तैयार करने के लिए प्रत्येक वार्ड में स्थल चयन किया जा रहा है, जहां कंपोस्ट तैयार किया जाएगा। यह कंपोस्ट बाजार से सस्ती कीमत पर किसानों को दिया जाएगा। इससे खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी।




    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *