छठ घाटों पर लगाई जाएगी बिजली तारों के नीचे जाली

    सिटी रिपोर्टर | समस्तीपुर

    दुर्घटनाएं रोकने के लिए पहल…….
    छठपूजा पर बिजली की तारों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तार दुरुस्त किए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने पहल शुरू की है। तार के नीचे जाली लगाने का निर्णय लिया गया है। शहरी क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक छठ पूजा घाट है।
    वहां पर अधिक भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए विभाग जाली लगाएगा। तार टूटने की स्थिति में दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। सुरक्षा की दृष्टि से विभाग इन भीड़भाड़ वाले पूजा घाटों मुख्य सड़क किनारे घाटों के आसपास भी जाली लगाई जाएगी। छठ पूजा को लेकर घाटों पर श्रद्धालु छठी मइया की पूजा-अर्चना में व्यस्त रहते है। इस दौरान लोग व्यस्त होने के कारण अपने आसपास विशेष ध्यान नहीं दे पाते। इन हालातों में बिजली का तार टूटने पर जानमाल का नुकसान हो सकता है।
    इसी को ध्यान में रखकर विभाग सभी प्रमुख छठ घाट भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तारों के नीचे जाली लगाने का निर्णय लिया है। हालांकि छठ घाटों पर पहले कभी बिजली तार से कोई दुर्घटना नहीं हुई है। बताया जाता है कि समस्तीपुर के मगरदही घाट, श्याम खाटू मंदिर गोला रोड, रेलवे पुल सहित आधा दर्जन से अधिक छठ पूजा घाटों पर बिजली तारों के नीचे जाली लगाई जाएगी।




    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *