कुशेश्वरस्थान|
मत्स्यजीवी सहयोग समिति के नामांकन के लिए मंगलवार को संभावित उम्मीदवारों ने एनआर रसीद कटाया। विभिन्न पदों के लिए कुल 64 लोगों ने नाजीर रसीद कटाए। इसमें मंत्री पद के लिए जाफरपुर निवासी रामबहादुर मुखिया सहित रामशंकर मुखिया, लालबहादुर सहनी, कैलाश सहनी, अरूण मुखिया, तारक मुखिया आदि हैं।