बहेड़ी:बाजार स्थित भारत लाइन होटल पर छापेमारी कर पुलिस ने विदेशी शराब के साथ पूर्व सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बाजार के बहेड़ी-बरियाही मार्ग में स्थित भारत लाइन होटल पर छापेमारी करते हुए काउंटर में रखी 375 एमएल की तीन बोतल विदेशी शराब बरामद किया। वहीं संचालक अमन कुमार मंडल की निशानदेही पर मो. रमजान उर्फ मोहन मियां के भूसकार से छह कार्टन में रखे 180 एमएल की 144 बोतल 375 एमएल की 72 बोतल विदेशी शराब बरामद किया।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अमन कुमार मंडल ने पुलिस को बताया है कि उसका भाई मुन्ना कुमार मंडल शराब होटल में रखता है जिसे मैं और मेरे मौसेरा भाई बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मेकना वेदा गांव के रामसोगरथ मंडल के पुत्र संगम कुमार मंडल मिलकर होटल पर बेचते हैं। वहीं, अमन कुमार मंडल मो. रमजान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दूसरी ओर, बहेड़ी पूर्वी के सरपंच रमेश लाल के घर में रखी विदेशी शराब भी पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही पूर्व सरपंच रमेश लाल पत्नी गीता देवी, पुत्र शशिकांत लाल शराब आपूर्तिकर्ता भारत लाइन होटल के संचालक मुन्ना कुमार मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पूर्व सरपंच को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Read more news from darbhanga
darbhanga:हनुमाननगर में सीने पर कलश रख किया व्रत| http://bit.ly/2xLiieW
darbhanga:एनएच 57 पर सीताराम यादव हाईटेक पेट्रोल पंप का उद्घाटन| http://bit.ly/2wqEUjb
darbhanga:दातून काटने गए बुजुर्ग को लगा करंट, झुलसे| http://bit.ly/2xHN5M4
darbhanga:ऑटो की ठोकर से बच्ची की मौत, दुर्घटना में महिला मरी| http://bit.ly/2xPzYYC
बाइक की भिड़ंत में दो जख्मी, एक रेफर | http://bit.ly/2xSFUjT
darbhanga:बाउर में वज्रपात से एक की मौत, दूसरा घायल | http://bit.ly/2ygHBsq
darbhanga:शिक्षक के घर एक लाख रुपए के सामान की चोरी http://bit.ly/2fG70nB