समस्तीपुर | राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने गुरुवार को समस्तीपुर स्थित विभिन्न पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना कर उत्साह उमंग के साथ सभी से त्योहार मनाने की अपील की। इस मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, अनिल सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शकुंतला वर्मा, बनारसी ठाकुर, उमाकांत राय, दिनेश सिंह, बबन चौधरी, बालेश्वर पटेल, जगनारायण शर्मा शंभू ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।