मधवापुर:पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर शाम थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर नेपाल से भारत की ओर अपाचे बाइक पर तस्करी कर लाई जा रही शराब के साथ तस्कर को दबोच लिया। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि दरभंगा जिला के कमतौल निवासी रमन कुमार शर्मा नेपाल से 375 मिली का 45 बोतल ऐसी ब्लेक शराब बाइक से लादकर भारतीय सीमा में ला रहा था, जिसकी भनक पुलिस को लग गई। जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.