मुजफ्फरपुर | छात्रजदयू नेता मो. शमीम हत्याकांड के बाद बिहार विश्वविद्यालय इलाके के एक सामुदायिक भवन में छापेमारी में पाक आर्डिनेंस फैक्टरी से बनी गोली बरामदगी के लिए कुख्यात अनिल ओझा के विरुद्ध डीएम ने अभियोजन की स्वीकृति दी है। पाक निर्मित गोली बरामदगी के मामले में अनिल ओझा के विरुद्ध विवि थाने में 2013 में एफआईआर दर्ज की गई थी। एफएसएल रिपोर्ट के बावजूद पुलिस ने आर्म्स एक्ट की साधारण धारा में अनिल पर चार्जशीट दायर की थी|