स्टेशन रोड में अवैध पार्किंग के खिलाफ चला अभियान, 25 टेंपो िकए गए जब्त

    सिटी रिपोर्टर मुजफ्फरपुर
    स्टेशनरोड में जाम और सड़क अतिक्रमण की समस्या को लेकर मंगलवार को निगम प्रशासन की ओर से बड़ा अभियान चलाया गया। निगम की टीम मंगलवार की दोपहर स्टेशन रोड पहुंची। टैक्स दारोगा नूर आलम के नेतृत्व में सड़कों पर अवैध रूप से खड़े टेंपो की धर-पकड़ शुरू हुई। इस अभियान के दौरान 25 टेंपो जब्त कर नगर निगम कार्यालय परिसर में लाया गया। अभियान में निगम के एक दर्जन कर्मचारी शामिल थे। इस दौरान स्टेशन रोड में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। विरोध में टेंपो चालकों ने कुछ समय के लिए सड़क भी जाम किया। सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस नगर निगम कार्यालय पहुंची। बाद में डिप्टी मेयर ने अपने कार्यालय कक्ष से बाहर निकल कर टेंपो चालकों को समझाया। तीन दिनों का अल्टीमेटम देकर सभी जब्त टेंपो को छोड़ दिया गया।
    मुजफ्फरपुर | नगरनिगम में अतिक्रमण अभियान के लिए गठित टीम को लेकर बड़ी लापरवाही की बात सामने आई है। मामला सामने आया है कि जुलाई 2016 के बाद गठित टीमएक बार भी शहर में अभियान के लिए नहीं निकली और ना ही एक भी जुर्माना रसीद काटी गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि पूरी टीम में नगर निगम के 12 कर्मचारी हैं। डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ला ने जब अभियान के बारे में छानबीन की तो पता चला कि अतिक्रमण के लिए गठित टीम की ओर से अंतिम जुर्माने की रसीद 21 जुलाई 2016 को काटी गई थी। सड़कों से अतिक्रमण पर जुर्माने के लिए दिसंबर 2015 में टीम का गठन हुआ था। डिप्टी मेयर ने पूरी व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ नियमित अभियान चलाने का निर्देश दिय|



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *