तीन घंटेे तक अखाड़ाघाट पुल पर लगा रहा जाम

    मुजफ्फरपुर :शहर में जगह-जगह पूजा पंडाल बनने से ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ रही है। सोमवार को शहर के कई इलाकों में यह समस्या रही। अखाड़ाघाट पुल पर तीन घंटे तक यातायात ठप रहा। सबसे ज्यादा परेशानी ट्रेन पकड़ने वाले लोगों को हुई।




    शहर के उत्तरी और पूर्वी इलाके के लोगों को वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ा। इससे उन्हें अधिक समय के साथ किराया भी अधिक देना पड़ा। जंक्शन पर कई यात्रियों ने कहा कि दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति यदि एक घंटे लेट नहीं रहती, तो छूट ही जाती। उन्हें अखाड़ाघाट पुल जाम रहने के कारण दादर पुल होकर न्यू पुलिस लाइन से लक्ष्मी चौक पहुंचना पड़ा। लक्ष्मी चौक से ब्रह्मपुरा तक जाम की वजह से ऑटो वाला चांदनी चौक पहुंचा। वहां से बीबीगंज के बाद ऑटो को रेवा रोड ले जाना पड़ा। फिर रेवा रोड से भगवानपुर फ्लाईओवर और माड़ीपुर के रास्ते स्टेशन पहुंचे। इसके अलावा जूरन छपरा और इमलीचट्टी में भी दोपहर में काफी देर तक जाम लगा रहा। सरैयागंज टावर से पंकज मार्केट और कंपनीबाग तक लोग परेशान रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *