बासोपट्टी|प्रखंड केघोरबंकी पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक कुमार पांडेय को जान मारने की धमकी मिली है। धमकी मोबाइल पर दी गयी है। इस बावत मुखिया ने बासोपट्टी थाना पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूर्व मुखिया ने बताया कि पहले कॉल 27 अगस्त को ही नेपाली नंबर से आया है।