लदनिया| थानाक्षेत्र अंतर्गत कुमरखत पूर्वी पंचायत के पथलगाढा गांव के वीरेंद्र कुमार मलिक की मौत नहर में डूबने से हो गई। रविवार को देर शाम तक नहर किनारे मवेशी को घुमा रहा था। देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा। उसके पिता रतन मलिक के साथ परिजनों द्वारा सोमवार को सुबह भी खोजबीन की। युवक वका शव गागन नदी नहर की झाड़ी से मिला।