मधबनी| जिले में शराबबंदी के बावजूद शराब की बिक्री नहीं रूक रही है। शहर के कोतवाली चौक से सटे भौआडा बारी टोला लक्ष्मीसागर वार्ड 8 के संजय बारी के घर से नगर थाना ने छापेमारी के दौरान 40 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया। शराब घर के पीछे पानी में छिपा कर रखी हुयी थी। वहीं नगर थानाध्यक्ष अरुण कु़मार राय ने बताया कि संजय बारी काफी दिनों से शराब के धंधे में संलिप्त था और नेपाल से लाकर शराब बेचने का काम करता था।