मुजफ्फरपुर | बीआरएबिहार विवि 15 दिनों के भीतर छात्रों पर दर्ज प्राथमिकी वापस लेगा। वहीं, विवि में भ्रष्टाचार के कथित आरोप की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। यह फैसला छात्रों और विवि प्रशासन के बीच हुई वार्ता में रविवार की शाम लिया गया। बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने छात्रों की मांग पर विचार करते हुए 15 दिनों के भीतर पूर्ववर्ती विवि प्रशासन की ओर से दर्ज कराए गए प्राथमिकी वापस लेने की बात कही है। वहीं इस फैसले के साथ ही अब सोमवार से विवि खुल जाएगा।