मोतीपुर बरूराजथाना क्षेत्र के सहमलवा में शुक्रवार की रात बिस्कुट लदा ट्रक लूटने के लिए चालक पर गोलीबारी करने के मामले में पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय पुलिस ने चालक विजय कुमार सिंह से मोबाइल खोने की शिकायत लेकर सनहा दर्ज किया है। घटना के तुरंत बाद बिदुरिया चौक के समीप से हिरासत में लिए गए बाइक सवार दोनों युवकों को पुलिस द्वारा निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। लेकिन, उसकी बाइक और मोबाइल जब्त कर ली है। हालांकि, थानाध्यक्ष इस घटना को लूट का प्रयास नहीं मान रहे। जानकारी हो कि यूपी के कप्तानगंज से बिस्कुट लेकर कटिहार जा रहे ट्रक को शुक्रवार की रात एक बजे बाइक सवार 5 अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया था। चालक पर गोली भी चलाई थी।