खुटौना | प्रखण्डके लौकहा थाना क्षेत्र में खिल्ही गांव के कब्रिस्तान के पूर्व भाग से 130 बोतल नेपाल र्निमीत देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार शराब तस्कर लौकहा थाना क्षेत्र के खिल्हि गांव का बिजली महतो पिता धनिकलाल महतो है। लौकहा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर अपने दल-बल के साथ घात लगाकर बैठे थे।
रात्रि के लगभग दो बजे सर पर दो बोरा में शराब लेकर रहे व्यक्ति को रोका एक व्यक्ति पकड़ में आया और भागने में सफल रहा। गिरफ्तार व्यक्ति अपना नाम बिजली महतो पिता धनिकलाल महतो बताया शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयरी चल रही है। वहीं लौकहा थाना कांड संख्या 189 के अभियुकत फिरोज पिता फुलहसन ग्राम खुटौना के निवसी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है। फिरोज भी शराव काण्ड का फरार अभियुकत है।