मंगरौनी में चोरों ने एक लाख का सामान उड़ाया

    राजनगर:थानाक्षेत्र के मंगरौनी हार्ट हॉस्पिटल ने निकट स्थित स्व.चन्द्र मिश्रा की पत्नी उषा मिश्रा के घर चोरों ने चोरी कर करीब एक लाख कीमत के आभूषण नकद की चोरी कर ली तथा फरार हो गए। घर सूना था, इसी बात का फायदा चोरों ने उठाया। घर की देखभाल की जवाबदेही उषा मिश्रा के भाई दीपक मिश्रा के हवाले है। वे चौठ चन्द्र पर्व के दिन अपने गांव शाहपुर चले गए थे। दीपक मिश्रा को चोरी की घटना की सूचना उनके पड़ोसी द्वारा शुक्रवार को दी गयी। जानकारी होने पर दीपक मिश्रा मंगरौनी स्थित घर पहुंचे। उन्होनें शनिवार को एसडीपीओ सदर कुमार इंद्रप्रकाश तथा राजनगर थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया। दीपक मिश्रा के अनुसार चोरों ने सभी कमरों के गेट को खोल कर कमरे में प्रवेश किया। पेटी-बक्सा,दीवान पलंग में लगे बक्से तथा आलमीरा को तोड़ कर उसमे रखे गए नकद तथा सोने चांदी के आभूषण उड़ा लिए। थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है, परन्तु अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। शकलदीप यादव को मामले की तहकीकात को ले मंगरौनी भेजा गया है। बता दें कि उषा मिश्रा सिवान में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *