झंझारपुर|झंझारपुर केसुखेत गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक साधु घायल हो गया है। जिसका इलाज झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। घायल साधु सुखेत गांव निवासी गंगाई महतो के पुत्र सियाराम महतो है। जिन्हें बगलगीर ने मारपीट कर घायल कर दिया है। घायल ने कहा कि एक मोबाइल और 25 सौ रुपए भी छीन लिए।