आधे घंटे बारिश मे शहर का बुरा हाल , बाजारों में भरा पानी

    मधुबनी|शनिवार दोपहरआधे घंटे की झमाझम बारिश ने फिर एक बार शहर की सूरत बदल कर रख दी है। वैसे तो पिछले एक माह से मधुबनी शहर बारिश का दंश झेल रहा है और पूरा शहर पानी-पानी हो चुका है। आज की झमाझम बारिश से शहर के बांटा चौक, शंकर चौक, स्टेशन चौक, बाबू साहेब चौक, गिलेशन बाजार आदि जगहों पर फिर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। शहर के विभिन्न कॉलोनियों में फिर एक बार जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाने से लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है। वहीं शहर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। सदर अस्पताल के आई वार्ड, एएनएम स्कूल, सिविल सर्जन कार्यालय, विकास भवन, कोर्ट परिसर सहित विभिन्न कार्यालयों विद्यालयों में जलजमाव से छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई जगहों पर सड़क पर कीचड़ हो जाने से कई बाइक सवार पैदल यात्री फिसल कर आंशिक रूप से घायल हो गये। प्रशासन के लाख दावों के बावजूद जलजमाव से शहरवासियों को निजात नहीं मिल पाया है। मालूम हो कि जलजमाव से राहत के लिये जिला प्रशासन ने कई नालों की उडाही कराई, लेकिन फिर भी नालों के जाम होने की वजह से शहर वासियों को जलजमाव से राहत नहीं मिल पाई है।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *