दरभंगा | ललितनारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के दिसंबर सत्रांत परीक्षा का परीक्षा फाॅर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी गई है। निदेशक डॉ. एएन कारगुप्ता के अनुसार परीक्षा फाॅर्म 1 सितंबर से 30 सितंबर तक जमा किए जाएंगे। 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ 1 से 15 अक्टूबर तक, 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 16 से 31 अक्टूबर तक एवं 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 1 से 15 नवंबर तक परीक्षा फाॅर्म जमा होंगे।
how to apply for more details visit http://www.ddelnmu.ac.in