जीआरपी का एएसआई और हवलदार बर्खास्त

    मुजफ्फरपुर:जीआरपीके एएसआई भूषण सिंह हवलदार कमल किशोर ठाकुर को बर्खास्त कर दिया गया है। एएसआई भूषण सिंह शराब पीकर थाने में हंगामा करने और हवलदार कमल किशोर ठाकुर बिना सूचना दिए ड्यूटी से लंबे समय तक गायब रहने के मामले में दोषी पाए गए। एएसआई शराब पीकर हंगामा करने के मामले में जेल भी जा चुके हैं। रेल एसपी बीएन झा ने शुक्रवार को बताया कि समस्तीपुर रेल थाने में पदस्थापित एएसआई भूषण सिंह शराब पीकर थाने में हंगामा करता था। वहीं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए ड्यूटी नहीं कर रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर उक्त एएसआई पर समस्तीपुर रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उधर, वर्तमान में सीवान रेल थाने में तैनात हवलदार कमल किशोर ठाकुर उस समय बेतिया रेल न्यायालय में पदस्थापित था। वह बिना छुट्टी के लंबे समय तक गायब था। इसकी शिकायत रेलवे मजिस्ट्रेट ने लिखित रूप से की थी। रेल एसपी ने बताया कि जांच में दोनों पर आरोप सही पाए जाने के बाद विभागीय कार्रवाई चल रही थी। विभाग ने एएसआई भूषण सिंह हवलदार कमल किशोर ठाकुर को बर्खास्त कर दिया।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *