न्यूजीलैंड ओपन प्रणय और सौरभ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

    आकलैंड | भारतके एचएस प्रणय और पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन और सातवें वरीय सौरभ वर्मा ने गुरुवार को अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के एचएस प्रणय ने पुरूष युगल स्पर्धा में हांगकांग के वेई नान को को शिकस्त दी। पिछले महीने यूएस ओपन जीतने वाले चौथे वरीय प्रणय ने 10वें वरीय वेई नान को 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-19 से हराया और अब उनकी भिड़ंत चीनी ताइपे के 11वें वरीय लिन यु सिएन से होगी।
    सौरभ वर्मा ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित की, जिन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में हमवतन पारुपल्ली कश्यप को शिकस्त दी। 24 वर्षीय सौरभ ने करीबी मुकाबले में कश्यप को एक घंटे चार मिनट में 21-18, 13-21, 21-16 से हराया। अब उनकी भिड़ंत इसराइल के मिशा जिल्बरमैन और हांगकांग के ली चेयुक यिउ के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगी। वहीं सिरिल वर्मा का सफर खत्म हो गया, जो चीनी ताइपे के चिया हुंग लु से 13-21, 14-21 से पराजित हो गए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *