मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस खेल मैदान में जिला फुटबॉल लीग का आगाज आज

    मुजफ्फरपुर | जिलाफुटबॉल लीग का आगाज गुरुवार को शहीद खुदीराम बोस मैदान में होगा। पहला मैच मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी और 16 डिग्री फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए 15 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। यह जानकारी फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव चंद्रशेखर कुमार चंदू ने दी। उन्होंने बताया कि लीग मैचों का समय दोपहर 3:30 से निर्धारित है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मेयर सुरेश कुमार करेंगे। गत वर्ष न्यू स्टार की टीम ने विजेता बनी थी।
    ग्रुप : न्यूस्टार, चक्कर स्पोर्टिंग क्लब, आईजी पुलिस, स्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी, युग सृजन, मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी ब्लू, सुपर स्टार मरचा, पिंकू पैंथर्स
    ग्रुप-बी: मुजफ्फरपुरस्पोर्टिंग, स्टूडेंट क्लब, एमएफए, स्टूडेंट एफए ग्रीन, यश एफए, सुरेश अचल एसएससी, 16 डिग्री एफए

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *