बीआरएबीयू के 53 कॉलेजों ने अभी तक नहीं भरा डीसीएफ फॉर्म

    मुजफ्फरपुर :बीआरएबिहार विवि के कॉलेज लगातार डीसीएफ (डाटा कैप्चर फॉर्मेट)-2 फॉर्म भरने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। इसको लेकर लगातार शिक्षा विभाग की ओर से पत्र भेज कर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया जा रहा है। विवि के 53 कॉलेजों ने ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध नहीं कराया है। इस कारण इन कॉलेजों पर ग्रांट रूकने का खतरा भी मंडराने लगा है। इसमें विवि के 27 अंगीभूत कॉलेज और 26 संबद्ध कॉलेज शामिल हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर सचिव के. सेंथिल कुमार ने विवि को पत्र भेज कर वर्ष 2016-17 के तहत डीसीएफ-1 और 2 का आंकड़ा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। मई महीने में ही सभी डाटा उपलब्ध कराना था। लेकिन, कॉलेजों की लापरवाही के कारण ऐसा नहीं हो सका है। ऐसे कॉलेजों को शीघ्र आदेश देकर डाटा उपलब्ध कराने की बात कही है।
    टीडीसी पार्ट वन का रिजल्ट जारी करने को मिली मंजूरी
    मुजफ्फरपुर |बीआरए बिहार विवि में टीडीसी पार्ट वन के रिजल्ट की समीक्षा के बाद इसे जारी करने की मंजूरी दे दी गई है। अब इसे विवि की वेबसाइट पर डाला जाएगा। प्रति कुलपति प्रो. राजकुमार मंडल ने बताया कि परीक्षा विभाग के साथ और टैबुलेशन डायरेक्टर के साथ मीटिंग और रिजल्ट पर चर्चा करने के बाद इसे हरी झंडी दे दी गई है। साथ ही रिजल्ट को विवि की वेबसाइट पर जारी करने का भी आदेश दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि पार्ट वन और पार्ट टू का रिजल्ट दोनों को एक साथ ही जारी किया जाना था। लेकिन पार्ट टू में कोडिंग संबंधी कार्य में कुछ परेशानी होने से इसमें देरी हो रही है। वैसे विवि की पूरी कोशिश है कि इस माह में ही टीडीसी पार्ट टू का रिजल्ट जारी कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में टीडीसी पार्ट वन में नामांकित छात्रों की परीक्षा कार्यक्रम भी इसी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *