Pro Kabaddi League 2017:यूपी योद्धा और गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पीकेएल में पहली जीत

    हैदराबाद : यूपी योद्धा और गुजरात फार्च्यून जाइंट्स दोनों टीमों ने शानदार खेल का नजारा पेश करके प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को अपनी पहली जीत दर्ज की. यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटन्स को 31-18 से पराजित किया जबकि गुजरात ने आलराउंड खेल दिखाकर दबंग दिल्ली को 26-20 से हराया.

    गुजरात की तरफ से ईरानी डिफेंडर फैजल अतराचलि ने अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने चार अंक बनाये. दबंग दिल्ली के कप्तान मेराज शेख के लिये यह अच्छा मैच नहीं रहा. वह एक भी अंक नहीं बना पाये. गुजरात की टीम ने पहले हाफ में पूरी तरह से दबदबा बनाये रखा. वह मध्यांतर तक 15-5 से आगे थी. इसके बाद भी उसने दबदबा बनाये रखा लेकिन दिल्ली ने भी वापसी की अच्छी कोशिश की लेकिन वह हार का अंतर ही कम कर पायी.

    दूसरे मैच में तेलुगु टाइटन्स का खराब प्रदर्शन जारी रहा और उसने लगातार तीसरा मैच गंवाया. टाइटन्स का रक्षण बेहद कमजोर रहा और इस विभाग में वह केवल चार अंक ही बना पाया. राहुल चौधरी ने टाइटन्स की तरफ से सात अंक बनाये लेकिन यह जीत के लिये पर्याप्त नहीं थे.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *