पटना:प्रशासनिक फेरबदल के बाद सोमवार की देर शाम पुलिस महकमे में भी भारी फेरबदल किया गया। कुल 44 आईपीएस अफसरों की नए सिरे से ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है। देर रात गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी। इसके तहत पटना, जहानाबाद, गया, छपरा समेत 14 जिलों के एसपी बदले गए हैं। एडीजी (वायरलेस) गुप्तेश्वर पांडेय को प्रमोशन के साथ पुलिस अकादमी का डीजी बनाया गया है। मुंगेर की डीआईजी मंजू झा को प्रमोट करते हुए आईजी (कमजोर वर्ग) के पद पर तबादला किया गया है।
पटना सेंट्रल मेंडी अंबरकेश और पटना ईस्ट में विशाल शर्मा को एसपी बनाया गया। चंदन कुशवाहा को सेंट्रल से बांका का एसपी बनाया गया।
आईपीएस कहां थे यहां गए
सुनील कुमार डीजी,पुलिस अकादमी डीजी सह एमडी, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम
गुप्तेश्वरपांडेय एडीजी,वायरलेस डीजी, बिहार पुलिस अकादमी बीएमपी के डीजी का अतिरिक्त प्रभार
प्रीतावर्मा एडीजी,आधुनिकीकरण एडीजी, वायरलेस का अतिरिक्त प्रभार
अनिलकिशोर यादव आईजी,कमजोर वर्ग (सीआईडी) आईजी, ट्रेनिंग
मंजूझा डीआईजी,मुंगेर आईजी, कमजोर वर्ग (सीआईडी)
विनोदकुमार चौधरी डीआईजी, सीआईडी होमगार्ड के उप महासमादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार
विकासवैभव डीआईजी,भागलपुर मुंगेर के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार
अनिलकुमार सिंह डीआईजी,मुजफ्फरपुर बीएमपी डीआईजी (मुजफ्फरपुर) का अतिरिक्त प्रभार
डी.अम्बरकेश एसडीपीओ,बेलसंड (सीतामढ़ी) सिटी एसपी, पटना (सेंट्रल)
विशालशर्मा एसडीपीओ,मनिहारी (कटिहार) सिटी एसपी, पटना (ईस्ट)
सायलीधूरत सबला राम सिटीएसपी, पटना (ईस्ट) एसपी, अररिया
चंदनकुमार कुशवाहा सिटीएसपी (सेंट्रल), पटना एसपी, बांका
क्षत्रनीलसिंह एसपी,भोजपुर कमांडेंट, बीएमपी-6 बीएमपी-15 का अतिरिक्त प्रभार
जितेंद्रराणा एसपी,मोतिहारी अपर सचिव, समाज कल्याण विभाग
अनुसूइयारण सिंह साहू एसपी,सारण एसपी कमजोर वर्ग महिला सेल (सीआईडी)
नवलकिशोर सिंह एसपी,समस्तीपुर आईजी (ट्रेनिंग) के सहायक
अशोककुमार एसपी,लखीसराय एसपी, सीआईडी (विशेष शाखा)
राजीवरंजन एसपी,बांका कमांडेंट, होमगार्ड
रंजीतकुमार मिश्र एसपी,बेगूसराय एसपी, एसटीएफ (प्रशिक्षण अभियान) आैर बीएमपी-5 के कमांडेंट
उपेंद्रकुमार शर्मा एसपी,बक्सर एसपी, मोतिहारी
सुधीरकुमार पोरिका एसपी,अररिया एसपी, नालंदा
आदित्यकुमार एसपी,जहानाबाद एसपी, बेगूसराय
हरकिशोरराय कमांडेंट, होमगार्ड एसपी, सारण
कुमारआशीष एसपी,नालंदा कमांडेंट, बीएमपी-12
अवकाशकुमार सिटीएसपी, गया एसपी, भोजपुर
दीपकरंजन एसपी,निगरानी एसपी, समस्तीपुर
राकेशकुमार एसडीपीओ,फुलवारीशरीफ एसपी, बक्सर
जगुनाथरेड्डी जला रेड्डी एसडीपीओ,भभुआ सिटी एसपी, गया
मनीषएसडीपीओ,छपरा एसपी, जहानाबाद
उपेंद्रनाथ वर्मा एसडीपीओ,महनार (वैशाली) सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर
अरविंदठाकुर एएसपी,ईओयू एसपी, लखीसराय
अमजदअली एएसपी,विजिलेंस एसपी, विजिलेंस
फरगुद्दीनकमांडेंट,बीएमपी 10 (नव प्रोन्नत) कमांडेंट, बीएमपी 10
विनोदकुमार 2 (नवप्रोन्नत)कमांडेंट एसडीआरएफ कमांडेंट, एसडीआरएफ
निलेश कुमार (नव प्रोन्नत) एसपी, एसटीएफ एसपी, एसटीएफ बीएमपी-1 का अतिरिक्त प्रभार
मृत्युंजयकु.चौधरी (नव प्रोन्नत) कमांडेंट,बीएमपी 3 कमांडेंट, बीएमपी 3
तौहिदपरवेज (नव प्रोन्नत) एएसपी,ट्रैफिक बीएमपी आईजी के सहायक
अभयकु. लाल (नव प्रोन्नत) प्रिंसिपल,सीटीएस, नाथनगर प्रिंसिपल, सीटीएस
राशिदजमां (नव प्रोन्नत) एसपी,ईओयू एसपी, ईओयू
अनिलकुमार (नव प्रोन्नत) एएसपी,किशनगंज एसपी, विजिलेंस
अरविंदक. गुप्ता (नव प्रोन्नत) सहायककमांडेंट, बीएमपी 5 एसपी, ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई)
सुबोधकुमार विश्वास (नवप्रोन्नत) – एसडीपीओ, सहरसा एसपी, विजिलेंस
प्रमोदकुमार मंडल (नवप्रोन्नत) – एएसपी, पटना सदर एसपी, ओएसडी (सीआईडी)