मधुबनी मे बाइक चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्य पकड़े गए

    |बेनीपट्टी:आपराधिकवारदातों और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इन दिनों यह प्रक्षेत्र चर्चा में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में कलुआही पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर से गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया था, परंतु एक को जहां पुलिसिया पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, वहीं दो को हिरासत में रख लिया गया। बताया जाता है कि गिरफ्तार चोर कलुआही थाना क्षेत्र के ही हैं। इधर पुलिस अभी विभिन्न क्षेत्र से और अपराधियों की गिरफ्तारी की संभावना के मद्देनजर मामले में खुलकर बताने से परहेज कर रही है। जानकारी के अनुसार अभी हाल में ही हुई लूटकांडों में अंतरजिला गिरोह के करीब आधा दर्जन अपराधियों की दरभंगा और मधुबनी में हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर चोरी, लूट आदि कांडों के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है। छापेमारी टीम में कई पुलिस इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो दरभंगा और मधुबनी पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों से वाहन चोरी, राहजनी के अपराधियों को ताबड़तोड़ गिरफ्तार करने की चल रही कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम होगी। गौरतलब है कि जिले में लगातार बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस ने कई मामलों का खुलासा तो किया लेकिन इतने बड़े गिरोह के पीछे किसका हाथ है अब तक इसका खुलासा नहीं किया जा सक है। पुलिस ने कई अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार किया, लेकिन गिरोह के सरगना को अब तक गिरफ्तार नहीं करने के कारण अब जिले में कई गिरोह के सदस्या बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने भी थानाध्यक्षों के बाइक चोर गिरोह के सदस्यों पर कार्रवाई करने के सख्ती से निर्देश दिए थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *