madhubani:सड़क विवाद को लेकर बिस्फी विधायक पर प्राथमिकी

    मधुबनी:सहुआस्थित मधुबनी मेडिकल काॅलेज के संस्थापक बिस्फी विधायक डाॅ. फैयाज अहमद पर राकेश कुमार तिवारी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार कैटोला चौक सहुआ के निकट प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज के दक्षिणी छोड़ पर नहर किनारे के निजी जमीन को विधायक के द्वारा भरवाया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर विधायक और उनके बाॅडी गार्ड ने मारपीट की और मोबाइल तोड़ दिया। दूसरी ओर विधायक की ओर से उनके स्टाफ बसूआड़ा निवासी मोहन राय ने भी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। उनके प्राथमिकी के अनुसार मेडिकल काॅलेज के दक्षिण भाग में नहर किनारे बारिश के कारण कच्ची सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे ग्रामीणों के कहने पर काॅलेज प्रबंधन के द्वारा जेसीबी से नहर से मिट्टी निकाल कर रख कर ठीक किया जा रहा था। इसी बीच डाॅ. सुनिल तिवारी सुशील तिवारी आदि दर्जन भर लोग आकर जेसीबी मशीन का शीशा तोड़ दिया उसके ड्राइवर शंकर भगत के साथ मारपीट भी किया। उसके बाद सैकड़ों लोगों के साथ घुस कर काॅलेज के अंदर भी तोड़-फो़ड़ की। सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधायक को उनके आवास पर भेज दिया गया। इस बीच अनुमंडलाधिकारी अभिलाषा शर्मा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इन्द्र प्रकाश ने घटना स्थल पर आकर मजमें को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटवाया। इस तहर अनहोनी घटना होने से बची। प्राथमिकी पहले काॅलेज प्रबंधन की ओर से मोहन राय ने किया उसके बाद काउंटर एफआईआर राकेश कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। नगर थाना द्वारा दोनों प्राथमिकी के अनुसंधान हेतु किशोर राम अवर निरीक्षक को लगाया गया है। गौरतलब है कि इस पूरी घटना को लेकर पंडौल के पास सड़क भी शनिवार को जाम कर दया गया था, जहां एसडअो के समझाने पर मार्ग खोला गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *