मधुबनी | मिथिलाकी हृदयस्थली सौराठ ग्राम में बिहार सरकार की प्रस्तावित मिथिला चित्रकला प्रशिक्षण संस्थान अब जल्द ही शुरू होगी। मालूम हो कि सभा के दरम्यान नवनिर्वाचित जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सभा स्थल पर आकर इसकी उद्घोषणा की थी जिससे जनमानस में हर्ष व्याप्त है। सौराठ सभा के सचिव डाॅ. शेखर चंद्र मिश्र ने जिलाधिकारी को इसके लिये साधुवाद दिया। |