Sitamadhi:महिला पोते-पोतियों को दबंगों ने लगाई आग

    बथनाहा (सीतामढ़ी) :भगवानपुरगांव के कुछ दबंगों ने एक विधवा के घर पर धावा बोलकर पेट्रोल छिड़कर पूरे परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास किया। इस घटना में महिला नर्मदा झा (55), पौत्री लक्ष्मी कुमारी (16), पौत्र राहुल (14) एवं राजा (12) गंभीर रूप से झुलस गए। पीएचसी से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया। वहां इलाज जारी है। वहीं, लक्ष्मी राहुल की हालत गंभीर है। विधवा के पुत्र गुड्डू झा के बयान पर पवन झा समेत 4 पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता नर्मदा झा ने बताया कि सोमवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच ग्रामीण पवन झा अपने 4-5 अन्य सहयोगियों के साथ घर में प्रवेश कर गया। इसके बाद पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि कि मेरा पुत्र गुड्डू झा दिल्ली में रहता था। वहां गुड्डू की पत्नी पवन झा के संपर्क में गई। बहू को पवन ने प्रलोभन देकर अपने कब्जे में कर लिया। इसको लेकर गुड्डू ने दिल्ली में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। इस मामले में लक्ष्मी और मैं (नर्मदा) गवाह हूं। इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने की। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

     

    यह भी पढ़ें

     Jio कस्टमर्स डेटा एक वेबसाइट पर हुआ था लीक, जांच के क्रम में 6 को हिरासत में लिया गया
    BCCI ने टीम इंडिया कोच का किया ऐलान, रवि शास्त्री मुख्य कोच तो जहीर खान गेंदबाजी कोच बने
    JDU के अल्टीमेटम पर RJD का जवाब, तेजस्वी बने रहेंगे डिप्टी सीएम

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *