रांचीः राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. लालू प्रसाद ने तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की निंदा की. इस हमले को कायरतापूर्ण कार्रवाई करार दिया.
साथ ही कहा कि ऐसे हमलों से देश डरनेवाला नहीं है. लालू प्रसाद ने कहा कि आतंकवादियों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. लेकिन, इस बात की जांच की जानी चाहिए कि इस मामले में चूक कहां हो गयी.
आतंकवादी कैसे तीर्थयात्रियों का सुरक्षा घेरा तोड़ने में कामयाब हुए. इन सब चीजों की जांच होनी चाहिए और जांच के बाद उन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चािहए, जिनकी वजह से सुरक्षा में चूक हुई.