लॉन्च के कुछ दिन बाद ही OnePlus 5 ने बनाया ये रिकॉर्ड जान कर हैरान हो जायेंगे आप

    चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस के नए फ्लैगशिप ‘OnePlus 5’ लॉन्च होने के पहले हफ्ते में ही ई-टेलर अमेजन डॉट इन का सबसे अधिक राजस्व जुटाने वाला स्मार्टफोन बन गया है. ‘OnePlus 5’ को देश में 22 जून को लॉन्च किया गया था.

    कंपनी ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, ‘OnePlus 5′ लॉन्च होने के पहले हफ्ते में ही अमेजन के लिए सबसे अधिक कमाई करने वाला स्मार्टफोन बन गया है. उन सभी को धन्यवाद जिन्होने इस उपलब्धि को संभव बनाया.’

    वनप्लस के जनरल मैनेजर (भारत) विकास अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ‘वनप्लस 5’ की सफलता हमारे ऑनलाइन-फर्स्ट बिजनेस मॉडल को मिली महत्वपूर्ण मान्यता है और ये हमारे एक्सक्लूसिव और लॉन्ग टर्म रणनीतिक सहयोगी अमेजन डॉट इन में जताया गया भरोसा है.’

    कंपनी ने बताया कि वनप्लस के पिछले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 3T की तुलना में ‘वनप्लस 5’ की पहले सप्ताह में तीन गुना अधिक बिक्री हुई है.

    अमेजन डॉट इन ने एक ट्वीट में कहा, ‘शानदार प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद, SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,500 रुपये के कैशबैक ऑफर को 2 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.’

    ‘वनप्लस 5’ के मिडनाइट ब्लैक वर्जन (8GB रैम/128GB रोम) की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है, जबकि स्लेट ग्रे वर्शन (6GB रैम/64GB स्टोरेज) की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है.

    इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूअल पिछला कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *