दरभंगा:बिहारसंयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से रविवार को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा मुख्यालय के 21 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि परीक्षा पूर्ण स्वच्छ एवं कदाचार रहित संपन्न करवाने के लिए अधिकारियों ने पूरी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखा। देर शाम केंद्रों से आए कॉपी को राज्य मुख्यालय स्थित वज्रगृह के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में भेज दी गई। परीक्षा को कदाचार रहित संपन्न कराने के लिए सशस्त्र बल के अलावे स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी केंद्र प्रेक्षक की तैनाती की गई थी।
सभी पदाधिकारी सतत क्रियाशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार रहित संचालन करवाने में सफलता पाई। परीक्षा केंद्रों पर अहले सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। निर्धारित समय पर गहन जांच पड़ताल के बाद केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। इस दौरान किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को केंद्र के अंदर नहीं ले जाने दिया गया। परीक्षा के कोऑर्डिनेटर सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी रमेश चंद्र चौधरी ने बताया कि परीक्षा में कुल नौ हजार सात सौ परीक्षार्थी शामिल हुए।